जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो खुद को बिजली विभाग के अधिकारी बताकर लोगों को ठगते थे। एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान सागर उर्फ सागर नायक, पंचन कुमार मंडल, मनोज मंडल और समद असारी उर्फ सहमत अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 10 एंड्राइड मोबाइल फोन, 14 फर्जी सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की अपराध शैली में बिजली बिल जमा नहीं करने और बिजली लाईन काटने का मैसेज देकर लोगों को ठगना शामिल था। उन्होंने बताया कि अपराधियों का कार्यक्षेत्र मुख्य रूप से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
Also read:झारखंड में तीन IAS अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार
Also read:त्योहारों पर बिजली कटौती को लेकर झारखंड HC ने सरकार और बिजली विभाग से मांगा जवाब
Also read: बिहार का इनामी नक्सली झारखंड के इस जिले में चढ़ गया पुलिस के हत्थे
Also read:झारखंड CABINET की बैठक 8 काे, लिए जाएंगे कई महत्वपूर्ण फैसले
Also read:झारखंड ATS और यूपी STF की सरायकेला में रेड, कनौजिया के AK-47 को खोज रही टीम