Deoghar : देवघर साइबर थाने की पुलिस ने मंईयां सम्मान सहित अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 12 युवकों का गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने कुंडा थाना क्षेत्र के नैयाडीह व जसीडीह थाना क्षेत्र के पैनी गांव के पास जंगल में छापेमारी कर युवकों को दबोचा.
गिरफ्तार युवकों में पथरड्डा ओपी क्षेत्र के डुमरिया गांव का श्याम सुदर दास, सारठ का नितेश कुमार दास, मधुपुर के चक बगजोरा गांव का विक्रम दास, पसिया गांव का कुंदन दास, मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव का अमित कुमार, लतासारे गांव का अख्तर अंसारी, करौं थाना क्षेत्र के नागादारी बुढ़ियाबाद टोला का सफाकत अंसारी, सरफराज अंसारी व सिराज अंसारी, देवीपुर थाना क्षेत्र के बिरनियां गांव का सूरज कुमार दास व कुंडा थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ गांव का अनिल कुमार दास शामिल हैं.
देवघर पुलिस मीडिया सेल के मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवकों के पास से 17 मोबाइल फोन, अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के 23 सिम कार्ड और 11 प्रतिबिंब टारगेटेड सिम जब्त किए गए हैं. सभी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. युवकों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे बैंक अधिकारी बनकर लोगों के फोन कर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उनकी डिटेल लेते थे. इसके बाद उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते थे.
Also Read : नारियल तेल से मिलेगी ऐसी दमकती त्वचा की सब पूछेगें राज, जाने कैसे करना है इस्तेमाल…
Also Read : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से भागा उग्रवादी समीर, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
Also Read : झारखंड HC ने Grad Level Teacher Exam से जुड़ी 10 अपील को किया खारिज
Also Read : सीवर के पानी से सब्जियां धोने का वीडियो वायरल, सख्त कार्रवाई की मांग
Also Read : जमशेदपुर में ब्राउन शुगर तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा, 13 धराये
Also Read : छावा ने तोड़ा इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड , अब निशाने पर ये ब्लॉकबस्टर फ़िल्मे…