रांची : राजधानी रांची की लालपुर पुलिस को चोरी की बाइक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हथियार को भी जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने गिरोह की निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक भी जब्त की है. गिरोह का मास्टरमाइंड खूंटी जिला के कर्रा का रहने वाला है. बाकी, अन्य सदस्य रांची जिला के हिंदपीढ़ी, कांटाटोली समेत अन्य जगहों के रहने वाले हैं. इसका खुलासा सिटी एसपी राजकुमार मेहता प्रेस कान्फ्रेंस करके किया है.
2 दिसंबर को दर्ज हुई थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि 2 दिसंबर को शुभ नारायण उपाध्याय की शिकायत पर लालपुर थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया था. जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित की और छापेमारी कर तनवीर आलम को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके साथी चोरी की बाइक के नंबर गूगल से बदलकर उन्हें शहर के बाहर बेचते हैं. इसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की 5 बाइक बरामद की गई. वहीं, गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इनमें अर्जुन महतो उर्फ चितरंजन महतो, बासुदेव दास, रौशन दास, भरत दास समेत अन्य शामिल हैं.
Also Read: झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, इसी महीने से मिलेगा फायदा