गिरिडीह: सीआईडी की ओर से राज्य के हर जिला को प्रतिबिंब एप उपलब्ध कराये जाने के बाद से साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. सोमवार को प्रतिबिंब एप के माध्यम से प्राप्त नंबरों के आधार पर पुलिस ने दो साइबर अपराधी को पकड़ा है. यह सफलता गिरिडीह जिला को मिली है. पुलिस ने साइबर अपराधी के पास से पांच मोबाइल, छह सीम जब्त किए है. डीएसपी साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम को सफलता मिली है. उक्त जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि जिला में लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. प्रतिबिंब एप के माध्यम से पुलिस को साइबर अपराधी को पकड़ने में पहले से आराम मिल रही है.

ब्लैकमेल कर लोगों से वसूलते थे पैसे

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपी आम लोगों से व्हाट्सएप चैट एवं न्यूड वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्क्रीनशॉट लेकर उसके पिक्चर को मॉर्फिंग कर एवं स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसा की ठगी करते थे. इससे संबंधित कई सबूत पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से मिले है.

ये भी पढ़ें: BREAKING : 9 सूत्री मांगों को लेकर ईएसएल स्टील लिमिटेड के समीप प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Share.
Exit mobile version