मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप से लगभग 6 लाख रुपये का सोना लूट लिया है. यह घटना बोचहा थाना क्षेत्र के शर्फुद्दीनपुर गुदरी बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में हुई.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, तीन बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे. उन्होंने पहले ज्वेलरी देखने के लिए दुकानदार से बात की और फिर मौका मिलते ही लगभग 6 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए. जब दुकानदार ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तब तक वे बाइक पर सवार होकर भाग चुके थे.

क्या कहता है दुकानदार

दुकानदार ने बताया कि एक युवक दुकान पर आया और ज्वेलरी देखने का आग्रह किया. उसके बाद वह बिना कुछ लिए ही दुकान से चला गया. जब दुकानदार ने देखा कि सोने के गहनों का मिलान नहीं हो रहा है, तब उसे घटना का अहसास हुआ. पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई है.

विभिन्न बिन्दुओं पर जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि ज्वेलरी दुकानदार की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि क्या बदमाश पहले भी दुकान की रेकी कर चुके थे या यह उनकी पहली बार की हरकत थी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटी हुई है. इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

Also Read: Land for Job Case : लालू फैमिली को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत, 1-1 लाख के मुचलके पर मिली जमानत

Share.
Exit mobile version