रांची : दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा रेल डिवीजन में चल रहे विकास कार्यों के चलते ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस 26 फरवरी से 31 मार्च तक परिवर्तित मार्ग निडदवोलु-भीमवरम टाउन- गुड़ीवाड़ा- विजयवाड़ा होकर चलेगी.
मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. वहीं ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी, 04 मार्च, 11 मार्च 18 मार्च और 25 मार्च को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
निडदवोलु-भीमवरम टाउन- गुडिवाड़ा- विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलुरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
ट्रेन संख्या 18637 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस 2 मार्च, 9 मार्च, 16 मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.
ट्रेन संख्या 12835 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस 27 फरवरी, 3 मार्च, 5 मार्च, 10 मार्च, 12 मार्च, 17 मार्च, 19 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु- भीमवरम टाउन-गुडिवाड़ा- विजयवाड़ा होकर चलेगी.
इसे भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिला महिला, दो बच्चे व पुरुष की डेडबॉडी, पुलिस जुटी जांच में