Johar live desk: ड्राईफ्रूट्स के सेवन से सेहत संबंधित कई लाभ मिलते हैं. यही कारण है कि सभी को ड्राईफ्रूट्स खाने की सलाह दी जाती है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो हमारी सेहत के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं. वहीं डायबिटीज मरीजों के लिए ड्राईफ्रूट्स का सेवन बहुत जरूरी बताया गया है. वैसे तो डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है. लेकिन जीवनशैली का ध्यान रखकर अगर अपने खान पान में बदलाव किया जाएं और अपने आहार में कुछ ड्राईफ्रूट्स को शामिल किया जाए, तो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में लाया जा सकता है.
टाइगर नट्स – टाइगर नट्स को डायबिटीज के मरीजों को खाने की सलाह दी जाती है. टाइगर नट्स में फाइबर मौजूद होता है, जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करता है. बता दें कि टाइगर नट्स को बादाम और काजू से भी ताकतवर ड्राई फ्रूट माना जाता है. यह पाचन को मजबूत करता है. इसे बादाम से मिलता जुलता भी माना जाता है. इसके सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है.
मूंगफली – मूंगफली भी डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी मानी जाती है. मूंगफली में प्रोटीन और हेल्दी फैट पाया जाता है. प्रोटीन की मात्रा होने से यह ब्लड लेवल को कंट्रोल में करता है. यहीं कारण है कि मूंगफली को डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी मानी जाती है.
किशमिश – किशमिश में फाइबर की मात्रा काफी पाई जाती है. इसके सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल होता है. किशमिश में एंंटीऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं. डायबिटीज के मरीजों को यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि किशमिश में नैचुरल शुगर होता है. इसी कारण इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करें.
अखरोट – अखरोट को सेहत के लिए काफी अच्छा नट्स माना जाता है. इसमें फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है. इसके सेवन से ब्लड शुगर का लेवल कंट्रोल में रहता है. यहीं कारण है कि इसे डायबिटीज में खाने की सलाह दी जाती है.
चिलगोजा – डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए चिलगोजा काफी फायदेमंद हो सकता है. यह ब्लड शुगर लेवल काफी हद तक कम करने में प्रभावी हो सकता है.पिस्ता – पिस्ता में ब्लड लेवल नियंत्रित रखने में मदद करने वाले फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. डायबिटीड के मरीजों को रोजाना पिस्ता का सेवन करना चाहिए.इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो शरीर को हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाता है.