रांची : आज साल का आखिरी दिन है और कल से नये साल की शुरूआत होने वाली है. साल बदलने के साथ देश में भी कुछ चीजों के नियमों में बदलाव होने वाले हैं. इनमें 5 मुख्य चीजों के नियमों में बदलाव आम आदमी के जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं. ऐसी कौन सी चीजें हैं जो नए साल में हमारे जेब पर असर डालने वाली हैं. इस लेख में आज जानेंगे.

  1. LPG सिलेंडर

हर महीने की तरह नए साल के पहले महीने की पहली तारीख यानी 1 जनवरी को देश के लोगों की निगाहें भी LPG रेट में होने वाले बदलाव पर टिकी है. दरअसल, रसोई गैस की कीमतों में होने वाले चेंज का सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ता है. बीते दिनों सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत दी थी. हालांकि, रसोई में इस्तेमाल होने वाले LPG सिलेंडर के दाम में लंबे से बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इसकी कीमतों में नए साल पर राहत मिल सकती है. फिलहाल, 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की देश के प्रमुख महानगरों में कीमतों पर गौर करें, तो राजधानी दिल्ली में ये बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में मिल रहा है.

  1. बैंक लॉकर एग्रीमेंट

RBI ने बैंक लॉकर एग्रीमेंट को रिवाइज किया है. इसके तहत यूजर्स को फैसला लेने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है और ये डेडलाइन 1 जनवरी को खत्म हो रही है. RBI ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपने ग्राहकों का लॉकर एग्रीमेंट संशोधित करा लें, अगर ये काम 31 दिसंबर तक पूरा नहीं हुआ तो आपको बैंक लॉकर खाली करना पड़ सकता है. अगर आपने भी बैंक लॉकर ले रखा है तो फिर नए लॉकर एग्रीमेंट को आज ही पूरा कर लें.

  1. UPI यूजर्स भी ध्यान दें

1 जनवरी की तारीख UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए भी खास है. दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे जैसे ऑनलाइन पेमेंट एप्प की ऐसी UPI आईडी को बंद करने का फैसला लिया है, जिनका इस्तेमाल पिछले एक साल या इससे ज्यादा समय से नहीं किया जा रहा है, उन्हें बंद कर दिया जाएगा. अगर आपका भी कोई ऐसा यूपीआई आईडी है तो उससे तुरंत ट्रांजेक्शन कर लेना चाहिए.

  1. नये सिम कार्ड के लिए KYC

पहली जनवरी से होने जा रहे बदलावों की लिस्ट में अगला टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ा हुआ है. टेलिकॉम डिपार्टमेंट 1 जनवरी से सिम कार्ड के लिए कागज आधारित KYC प्रोसेस को खत्म करने जा रहा है. इसका मतलब है कि ग्राहकों को नया सिम कार्ड खरीदने के लिए कागजी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी. इसकी जगह अब सिर्फ डिजिटल KYC यानी E-KYC अनिवार्य होगी.

  1. ITR Filing अपडेशन

इनकम टैक्स भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 थी, लेकिन जिन लोगों ने तय तारीख तक ये काम नहीं किया है, उनके पास इसे करने के लिए 31 दिसंबर यानी आज भर का मौका है. इस डेडलाइन तक लेट फीस के साथ अपडेटेड ITR दाखिल किया जा सकता है. जुर्माने की बात करें तो ये इनकम के हिसाब से अलग-अलग होता है. अगर टैक्सपेयर्स की आय 5,00,000 रुपये से अधिक है, तो 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा. जबकि 5,00,000 रुपये से कम आय होने पर जुर्माने की राशि 1000 रुपये होगी.

अन्य चीजों के भी बदलेंगे नियम 

इन 5 बड़े बदलावों के अलावा भी कई ऐसे चेंज 1 जनवरी से देखने को मिलेंगे, जो सीधा आपके ऊपर असर डालेंगे. इनमें बीमा कंपनियों के लिए नए नियम शामिल हैं. बीमा नियामक इरडा (IRDA) ने Insurance Firms से कहा है कि वे ग्राहकों को पॉलिसी से जुड़ीं प्रमुख जानकारियां अलग से उपलब्ध कराएं. इसके अलावा 1 जनवरी 2024 से देश में वाहन खरीदना महंगा (Car Price Hike) हो सकता है. कार निर्माता कंपनियों मारुति, महिंद्रा, किआ, हुंडई, होंडा और टाटा समेत टोयोटा ने अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक बढ़ोतरी की तैयारी की है. इसके साथ ही जनवरी महीने में बैंकों में बंपर छुट्टियां हैं और इस महीने 16 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Share.
Exit mobile version