Ranchi : झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे से बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. यह सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष का ही चल रहा है, क्योंकि अभी तक भाजपा की ओर से विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है. आज का सत्र दो पाली में होगा. प्रथम पाली में प्रश्नकाल होगा तथा उसके बाद शून्यकाल के नोटिस लिए जाएंगे. आज के सत्र में राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद वाद-विवाद हुआ. इस दौरान जरूरी राजकीय विधेयक टेबल करने के साथ राजकीय कार्य का भी निपटारा किया जा रहा है. इसके बाद सदन की कार्यवाही 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी, क्योंकि बीच महाशिवरात्रि की छुट्टी है.
सदन में उठाये गए ये मुद्दे :
- भाजपा विधायक नीरा यादव और राज सिन्हा ने मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीसी जांच की मांग को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया.
- बालू घाट नीलामी और सप्लाई पर गरमा-गरम बहस. प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद को गाइड करते दिखे सीएम.
- स्कूलों में घंटी आधारित शिक्षकों को केंद्र के अनुरूप मानदेय देने की मांग निरल पूर्ति ने की. विभागीय मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि नियमावली गठित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.
वहीं दूसरी ओर प्रश्न पत्र लीक मामले में भाजपा ने विरोध किया, जहां सरकार के खिलाफ भाजपा के विधायकों ने नारेबाजी की. मैट्रिक प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर भी भाजपा ने विरोध जताया.
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी
Also Read : राजधानी में डोली धरती, सुबह- सवेरे महसूस किये गये भूकंप के झटके
Also Read : 25 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : DGP ने मैट्रिक पेपर लीक मामले में आला अधिकारियों संग की बैठक, क्या दिये निर्देश… जानिये
Also Read : कोल्हान यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1.58 करोड़ उड़ाया, दो बैंककर्मी सहित तीन गिरफ्तार