रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद आज झारखंड सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा की जाएगी. सबसे प्रमुख निर्णयों में से एक झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव हो सकता है, ताकि मुख्यमंत्री विश्वास मत हासिल कर सकें.
कैबिनेट में पेश किए जाएंगे से प्रस्ताव
इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा झारखंड के सबसे बड़े पुरस्कार का नाम बदलकर भगवान बिरसा मुंडा-भगवान सिदो-कान्हू पुरस्कार करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पेश किया जा सकता है. इस कदम का उद्देश्य राज्य के ऐतिहासिक नायकों को सम्मानित करना है. बैठक में एक और अहम प्रस्ताव रसोई गैस सिलेंडर की कीमत को 450 रुपये में उपलब्ध कराने का हो सकता है, जिसका उद्देश्य राज्य के जरूरतमंद परिवारों को राहत देना है. इस योजना पर भी मुहर लगने की संभावना है, जो गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के लिए राहतकारी साबित होगी.
Also Read: शपथ ग्रहण शाम 4 बजे, डीके शिवकुमार पहुंचे रांची, राहुल व ममता समेत ये नेता भी आ रहे