Johar live desk: बीसीसीआई ने अब IPL के नए सीजन के लिए कमर कस ली है। वैसे तो सभी टीमों के कैंप शुरू हो चुके हैं और करीब करीब सभी खिलाड़ी भी अपनी अपनी टीमों से जुड़ चुके हैं। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है। बताया जाता है कि IPL 2025 के पहले मैच से दो दिन पहले यानी 20 मार्च को एक बड़ी मीटिंग मुंबई में होनी है। इसमें सभी टीमों के कप्तानों का पहुंचना जरूरी है। इस दिन कुछ बड़े फैसलों के बारे में जानकारी दी जा सकती है।
22 मार्च को खेला जाएगा आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। सभी दस टीमें अपना पहला मैच जहां खेलेंगी, फिलहाल तो वहीं पर है, लेकिन 20 मार्च को कप्तानों को मुंबई आना होगा। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 मार्च को मुंबई में सभी कप्तानों को बीसीसीआई ने बुलाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई के क्रिकेट सेंटर में होने वाली ये मीटिंग काफी अहम होगी। जानकारी मिली है कि करीब एक घंटे तक मीटिंग चल सकती है। इस दौरान टीमों के कप्तानों को कुछ नए बदलावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मीटिंग के बाद मुंंबई के ही ताज होटल में कुछ और भी आयोजन तय किए गए हैं। पूरा कार्यक्रम करीब एक घंटे का बताया जाता है।
20 मार्च को मुंबई में ही होगा कप्तानों का फोटो शूट
आईपीएल के पहले मैच से पहले 20 मार्च को ही मुंबई में सभी कप्तानों का आईपीएल ट्रॉफी के साथ एक फोटो शूट भी होगा। वैसे तो ये फोटो शूट वहां होता है, जहां पहला मैच खेला जाता है। इस बार भले ही पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में होना हो, लेकिन फोटो शूट मुंबई में होगा। इस आयोजन में शामिल होने के बाद कप्तान अपने मैच के लिए उसी वेन्यू पर जा सकते हैं। उम्मीद है कि 21 मार्च को कप्तान मुंबई से निकल जाएंगे। पहले दिन यानी 20 मार्च को एक ही मैच है, लेकिन 22 मार्च को रविवार है, इसलिए उस दिन डबल हेडर होगा, यानी दो मैच खेले जापैट कमिंस इस बार अकेले विदेशी कप्तान
इस बार सभी टीमों के कप्तानों का ऐलान किया जा चुका है। केवल सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़कर बाकी सभी टीमों के कप्तान भारतीय हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम की कमान पैट कमिंस को सौंपी है। वे इस बार अकेले विदेशी कप्तान हैं। वे भी रविवार को ही अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं। यानी बीसीसीआई की जो मीटिंग है, उसमें केवल पैट कमिंस की विदेशी कप्तान होंगे। देखना होगा कि जब सभी दस टीमें अपने अपने मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगी तो कैसा प्रदर्शन करती हैं। एंगे।