Rule Change from 1st January 2025 : 1 जनवरी 2025 से भारत में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इन बदलावों का आम लोगों की जिन्दगी पर क्या असर होगा.
1. LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने 1 तारीख को सरकार LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है. इस बार 1 जनवरी 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव की उम्मीद है. हालांकि, 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर रहने की संभावना है.
2. ATM मशीन से निकाल सकेंगे PF का पैसा
EPFO खाताधारकों के लिए खुशखबरी है. अब वे ATM मशीन से अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे. यह सुविधा श्रम मंत्रालय द्वारा IT सिस्टम को अपग्रेड करने के बाद 1 जनवरी से शुरू हो सकती है.
3. UPI की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ जाएगी
भारतीय रिजर्व बैंक ने फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है. पहले यह लिमिट 5,000 रुपये थी. यह सुविधा भी 1 जनवरी से लागू होगी.
4. बिना गारंटी 2 लाख कृषि लोन मिलने लगेगा
भारतीय रिजर्व बैंक ने बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. यह बदलाव किसानों के लिए राहत का कारण बनेगा और 1 जनवरी 2025 से लागू होगा.
5. NSE में कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी डे में होगा बदलाव
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 1 जनवरी 2025 से अपने मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी डे को लेकर बदलाव किया है. अब फिननिफ्टी, मिडसीपीनिफ्टी और निफ्टीनेक्स्ट50 के कॉन्ट्रैक्ट्स संबंधित महीने के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर हो जाएंगे.
6. नई कार खरीदना पड़ेगा महंगा
नए साल में 1 जनवरी की सुबह से ही आपको लिए नई गाड़ी खरीदना महंगा होने वाला है. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज, होंडा, ऑडी आदि जैसी कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ी महंगी करने का ऐलान पहले ही कर दिया है.
Also Read: ISRO का SpaDeX मिशन : अंतरिक्ष में नई ऊंचाई पर भारत, दुनिया सलाम करेगी