पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग की याचना के बाद कुल 220 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इससे बिहार के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग में सहायक प्रोफेसर की कमी दूर हो जायेगी. इसके लिए सरकार ने प्रकिया शुरू कर दी है. इस विज्ञापन के अनुसार 17 जनवरी से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं और ये आवेदन 28 परवरी तक किया जा सकता है. आवेदन के ठीक बाद बीपीएससी इसकी परीक्षा लेगी. कुल 220 साहयाक प्रोफेसर के पदों पर बहाली होगी. इसमें अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग सीटों की संख्या है.

मिली जानकारी के अनुसार कुल 220 पदों में कार्डियोथोरेसिक सर्जरी में 8, कार्डियोल़ॉजी में 19, न्यूरो सर्जरी में 22, न्यूरोलॉजी में 22, गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी में 7, नेफ्रोलॉजी में 24, इन्डोक्राइनोलॉजी में 8, प्लास्टिक सर्जरी में 26, शिशु सर्जरी में 3, यूरोलॉजी में 6, क्रिटिकिल केयर मेडिसिन में 35, वाइरोलॉजी में 21, गायनकोलॉजीकल ऑन्कोलॉजी में 21, मेडिकल ऑन्कोलॉजी में 4, सर्जिकल ऑन्कॉलोजी में 4 और निवारक ऑन्कोलॉजी में 4 पदों पर भर्ती होगी.

 

Share.
Exit mobile version