Joharlive Team

देवघर: श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज से जल लेकर बैद्यनाथ धाम तक का सफर करते हैं देवतुल्य श्रद्धालु। इस बीच में बिहार के बांका जिला के चांदन प्रखण्ड के कांवरियां पथ में पड़ने वाला गोड़ीयानदी में कांवरियां अपनी थकान मिटाने के लिए घंटों जल क्रीड़ा करते है। शिवभक्तों का मानना है कि गोड़ीयानदी में उतरते ही उनकी थकान बिल्कुल मिट जाती है। तभी तो श्रद्धालु इस नदी के जल में घंटोें पानी के बीच अटखेलिया करते है। तभी तो आज श्रद्धालुओं के बीच पैदल यात्रा के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा गोड़ीयानदी पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ गोड़ीयानदी के जल में अपनी थकान मिटाते नजर आयें। इसे दुखहरण नदी भी कहते है। ऐसा इसलिए कि श्रद्धालु अपने सभी कष्ट और दर्द को नदी में कदम रखते ही दूर हो जाते है। राजकीय श्रावणी मेला, 2019 के सफल संचालन व आने वाली चैथी सोमवाको श्रद्धालुओं की दी जा रही व्यवस्थाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त राहुुल कुमार सिन्हा रूट लाईन, कांवरिया पथ का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों व पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रहते हुए हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि देवतुल्य श्रद्धालु सुलभ जलार्पण कम समय में कर सके। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस के जवानों को निदेशित किया कि 24ग7 एक्टिव मोड में अपने कत्र्तव्य पर मुस्तैद रहे, ताकि श्रद्धालु देवघर से एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करे। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आईएमसीआर (इंट्रीगेटेड मेला कंट्रोल रूम) का अवलोकन कर मंदिर क्षेत्र के आस-पास एवं रूट लाईन में हो रही सभी गतिविधियों से अवगत हुए। साथ ही उन्होंने नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेशित किया कि मेला के आखदिनों में पूतरह से एक्टिव रह कर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखे एवं पल-पल की जानकालेते रहे।

Share.
Exit mobile version