नई दिल्ली : जाते-जाते मानसून खूब मेहरबान है. झारखंड से लेकर दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, ओडिशा समेत देश के 25 राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है. कहीं, हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश होगी. 26 सितंबर तक पूरे राज्य में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों तक देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं यूपी में तापमान की बात करें तो राज्य में अगले 3 दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट देखने को मिल सकती है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा सहित कई राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना है. दरअसल, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती ओडिशा के तटों पर कम दबाव के क्षेत्र के कारण आगामी पांच दिनों तक पूर्वी और आसपास के मध्य भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में छिटपुर से हल्की और मध्यम बारिश होने की संभवाना है. वहीं ओडिशा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इधर, दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो आज और कल छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा थोड़ी बहुत बारिश की संभावना है. वहीं 23 सितंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम शुष्क रह सकता है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम और उत्तर-पूर्व बिहार में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
देश के ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है.
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
This website uses cookies.