जमशेदपुर : परसुडीह सोपोडेरा स्थित मिलाप हाल में श्मशान घाट काली मंदिर कमिटी की आमसभा हुई, जहां मुख्य रूप से जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. इस आमसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्मशान घाट निर्माण में आ रही अड़चनों का सभी मिलकर मुकाबला करेंगे. व्यवधान उत्पन्न करने वालों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. वहीं, आमसभा में कमिटी के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया.
सरयू राय के विधायक फंड से हो रहा निर्माण
बता दें कि वर्तमान में श्मशान घाट का निर्माण जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय के विधायक निधि से किया जा रहा है, पर कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा श्मशान घाट निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में कमिटी की आमसभा आयोजित कर सभी समस्याओं पर चर्चा की गई. सभी ने एक-एक समस्या के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद सर्वसम्मति से एकजुटता दिखाते हुए हर समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी, माझी बाबा, परगना बाबा, मुखिया, उप मुखिया, स्थानीय ग्रामीण व शमशान घाट कली मंदिर कमिटी के प्रदीप गुहा समेत अन्य लोग मौजूद थे.