रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में शाम के समय हल्की बारिश देखी गई, जबकि अन्य जिलों में मौसम सुहावना रहा. आज 31 अक्टूबर को झारखंड में सुबह में कोहरा या धुंध रहने का अनुमान है. बाद में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि यह बारिश स्थानीय मौसम के कारण होगी. चक्रवात तूफान कमजोर पड़ चुका है और इसका राज्य पर कोई असर नहीं है. उन्होंने बताया कि दिवाली के दिन लोगों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि दिन में मौसम खिला रहेगा, लेकिन शाम को हल्की बारिश हो सकती है, जो कुछ ही देर तक चलेगी.

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 31 अक्टूबर यानी दीपावली के दिन झारखंड में सुबह में कोहरा या धुंध रहने का अनुमान है. बाद में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. रांची के मौसम के मिजाज की बात करें, तो दीपोत्सव के मौके पर सुबह में कोहरा या धुंध रह सकती है. इसके बाद आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.

Also Read: रांची के होटवार सेंट्रल जेल में छापेमारी, सभी वार्ड व बैरक की ली तलाशी

Share.
Exit mobile version