Ranchi : नयी शिक्षा नीति के अनुरूप झारखंड में हाइस्कूल और प्लस टू विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बदलाव होगा. मिली जानकारी के अनुसार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत हाइस्कूल और प्लस टू स्कूल में शिक्षकों का अब एक राज्यस्तरीय कैडर होगा. नियुक्ति के लिए एक परीक्षा ली जायेगी. नयी शिक्षा नीति में नौवीं से 12 वीं तक की पढ़ाई को एक साथ रखा गया है.
कक्षा नौवीं से 12वीं तक एक शिक्षक की नियुक्ति
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में टेन प्लस टू की जगह प्रारंभिक शिक्षा (दूसरी कक्षा तक) के लिए पांच वर्ष, तीसरी से पांचवीं तक के लिए तीन वर्ष, छठी से आठवीं तक के लिए तीन वर्ष और अंत में नौवीं से 12वीं तक के लिए चार वर्ष निर्धारित किये गये हैं. अब 10 प्लस टू की जगह नयी शिक्षा नीति में 5,3, 3, 4 की सरंचना तय की गयी है. ऐसे में अब कक्षा नौवीं से 12वीं तक के लिए एक शिक्षक की ही नियुक्ति होगी. राज्य में वर्तमान में हाइस्कूल और प्लस टू विद्यालय के लिए अलग-अलग शिक्षकों की नियुक्ति होती आ रही थी.
अब पीजीटी शिक्षकों की होगी नियुक्ति
राज्य में हाइस्कूल में स्नातक प्रशिक्षित व प्लस टू विद्यालय में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होती थी. अब हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालय के लिए एक साथ स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक की नियुक्ति होगी. नयी शिक्षा नीति के तहत कक्षा नौवीं से 12वीं तक पढ़ाई एक साथ होने की स्थिति में आने वाले वर्षों में राज्य के हाइस्कूल को प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड किया जायेगा. राज्य में कुल 810 प्लस टू विद्यालय हैं. इनमें 59 एकीकृत बिहार के समय के हैं. जबकि शेष विद्यालय को राज्य गठन के बाद हाइस्कूल से प्लस टू में अपग्रेड किया गया है. 810 प्लस टू विद्यालयों में से 510 में शिक्षकों के पद सृजित हैं. हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालय में अब माध्यमिक आचार्य का पद सृजित होगा. शिक्षकों के वेतन का निर्धारण भी नये सिरे से होगा.
Also Read : झारखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : राजस्थान का ट्रक ड्राइवर गुमला में धराया, 30 लाख का माल जब्त
Also Read : भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात,अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का हो अविलंब खुलासा
Also Read : शिक्षा मंत्री ने 224 चौकीदारों को बांटे नियुक्ति पत्र
Also Read : ड्रोन कैमरा, 3 लाख नगद के साथ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
Also Read : कुंवर लोहरा को लगभग 2 साल बाद मिला न्याय
Also Read : अनिल टाइगर ह’त्याकांड : ATS की रिमांड पर सन्नी सिंह, रांची पुलिस जल्द करेगी खुलासा
Also Read : ठनका ठनकते ही स्कूल में मचा तहलका
Also Read : UPSC एग्जाम को लेकर रांची के इस इलाके में निषेधाज्ञा लागू