रांचीः राजभवन के पास प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक दिवसीय धरना दिया. उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना दे रहे शिक्षकों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आंदोलन उग्र होगा, स्कूलों में ताले लटकेंगे और कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं जाएंगे. शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा है.
सरकार की ओर से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्कूल खुलने का फरमान जारी किया गया है. इस पर शिक्षकों को घोर आपत्ति है. शिक्षकों की मानें तो सरकार ने तुगलकी फरमान जारी किया है. जिस वक्त कोरोना को लेकर स्कूल नहीं खुल रहे है. उस दौरान सरकार सुबह 9:00 से 4:00 तक स्कूल खोलने की बात कह रहे हैं.
प्रमोशन रोकने का विरोध
दूसरी ओर सरकार की ओर से शिक्षकों के प्रोन्नति पर रोक लगा दी गयी है. इसका शिक्षकों ने विरोध करते हुए जल्द प्रोन्नति की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो यह आंदोलन जोरदार तरीके से किया जाएगा. शिक्षकों की मानें तो उनको प्रमोशन भी नहीं दिया जा रहा है बहाली के बाद से ही इन शिक्षकों को प्रमोशन के लिए लटका कर रखा गया है. मामले को लेकर आश्वासन दिया जाता है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है.
दूसरी ओर वर्ष 2015 में जो शिक्षक बहाल हुए हैं उनकी सेवा संपुष्टि भी अभी तक नहीं हुई है. अगर जल्द से जल्द शिक्षकों की सेवा संपुष्टि नहीं हुई तो यह शिक्षक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं जाएंगे और सरकार द्वारा दिए गए आदेश का पालन नहीं करेंगे. शिक्षक कार्य बहिष्कार करने को भी मजबूर होंगे.