रांची : झारखंड सरकार में वर्ष 2024 में कुल 33 सरकारी छुट्टियां होंगी. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. यह आदेश एनआईए एक्ट के अनुसार जारी किया गया है.

वर्ष 24 में होलिका दहन, अंबेडकर जयंती महावीर जयंती, सोहराय, हूल दिवस, चित्रगुप्त पूजा को रविवार O का अवकाश है, इसलिए इस दिन अलग से कोई छुट्टी नहीं दी गयी है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार चांद को देखते हुए मुस्लिम त्योहार के लिए निर्धारित अवकाश की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है.

इसके अलावा राज्य सरकार के अधीन सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह प्रणाली तथा क्षेत्रीय कार्यों में छह दिवसीय कार्य सप्ताह प्रणाली पहले की तरह लागू रहेगी.

इसे भी पढ़ें: योगाचार्य लगा रहे मरीजों की क्लास, डायबिटीज के साथ बीपी, थायरॉयड और चर्बी का सदर में इलाज

Share.
Exit mobile version