रांची: कांग्रेस पार्टी 18 दिसंबर को रांची स्थित राजभवन की ओर मार्च करेगी. यह प्रदर्शन केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता, मंत्री, सांसद, विधायक और प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने इस प्रदर्शन को लेकर संगठन के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं और इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार संविधान और जनता के मुद्दों की बात कर रहे हैं. केशव महतो ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस चर्चा से भाग रही है और देश की जनता को जवाब नहीं देना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि अडाणी के खिलाफ बाहर मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन देश में उन्हें बचाने का काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें चांडिल थानेदार वरुण यादव सस्पेंड, डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर हुई कार्रवाई