नई दिल्ली: बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बैठक की. राजनाथ सिंह के घर पर हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि गुरुवार 15 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा सहित अन्य केंद्रीय मंत्री किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के समाधान पर चर्चा करेंगे. पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे किसान नेता केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के साथ होने वाली इस बैठक में जिस भी तरह का प्रस्ताव दिया जाएगा, उसपर विचार कर ही किसान आगे के आंदोलन को लेकर फैसला करेंगे.
वहीं इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं विभिन्न किसान संगठनों के सभी नेताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि वे सहयोग करें और संवाद करें ताकि आम लोगों को परेशानी न हो. सरकार इस संबंध में प्रतिबद्ध है. हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि प्रशासनिक प्रकृति के सभी कार्यों में ते लाई जाएगी. लेकिन नए कानून बनाने में अभी बहुत सी बातों पर विचार करना है. आने वाले दिनों में हम किसान संगठनों से चर्चा करना चाहते हैं और विचार करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया UAE के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, विशेष पूजा-अर्चना में लिया हिस्सा