रांची: वर्ष 2024 लगभग खत्म हो चुका है और नए साल 2025 की तैयारियां देशभर में शुरू हो गई हैं. नए साल की शुरुआत से ही कई बड़े बदलाव लागू होंगे, जिनका असर आम नागरिक की जेब पर पड़ेगा. इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर UPI पेमेंट तक के रूल शामिल हैं. आइए जानते हैं कि 1 जनवरी 2025 से क्या बदलाव होने जा रहे हैं:
- LPG की कीमतों में बदलाव
नए साल के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कॉमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में संशोधन करेंगी. इसके तहत नई रेट्स जारी की जा सकती हैं. पिछले कुछ समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुए हैं, जबकि रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. इसके अलावा हवाई ईंधन की कीमतों में भी बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं. - EPFO में बदलाव
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जाएगा. अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे, और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी. यह बदलाव 1 जनवरी से प्रभावी होगा. - UPI 123Pay के नियमों में बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फीचर फोन से यूपीआई 123पे की शुरुआत की थी और अब इसके ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला लिया है. 1 जनवरी से लागू होने वाले इस नियम के तहत यूजर्स 10,000 रुपये तक का ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. इससे पहले यह लिमिट 5,000 रुपये थी. - शेयर मार्केट में बदलाव
सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स के मंथली एक्सपायरी में बदलाव होगा. अब मंथली एक्सपायरी शुक्रवार की जगह मंगलवार को होगी. इसके अलावा, तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी महीने के आखिरी मंगलवार को होगी. NSE इंडेक्स में Nifty 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन तय किया गया है. - किसानों को लोन में राहत
नए साल में किसानों के लिए एक बड़ा बदलाव होगा. रिजर्व बैंक ने किसानों को बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक का लोन देने का फैसला किया है. अब किसानों को 1.6 लाख रुपये नहीं, बल्कि दो लाख रुपये तक का लोन मिलेगा.