Ranchi : ED यानी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा रांची के PLMA की स्पेशल कोर्ट में दाखिल याचिका पर अब 17 फरवरी को सुनवाई होगी। ईडी ने कोर्ट से आग्रह किया है कि मनरेगा घोटाले की अभियुक्त IAS अधिकारी पूजा सिंघल को कोई विभागीय जिम्मेदारी न दी जाए।
ED का कहना है कि यदि राज्य सरकार उन्हें कोई विभाग सौंपती है, तो वे अपने पद का दुरुपयोग कर मामले को प्रभावित कर सकती हैं। इस याचिका पर पूजा सिंघल की ओर से जवाब दाखिल किया जा चुका है, जिसके बाद अब दोनों पक्षों की बहस होगी।
यहां याद दिला दें कि ED ने IAS पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। इससे पहले, पांच मई को उनके 25 ठिकानों पर छापेमारी में बेहिसाब नकदी और निवेश से जुड़ी अहम जानकारी मिली थी। उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी।
IAS पूजा सिंघल को बीते सात दिसंबर को बीएनएस कानून के तहत जेल से रिहा कर दिया गया था। हालांकि, वे अब भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियुक्त हैं, लेकिन कानूनी प्रावधानों के तहत जेल से बाहर रहने के दौरान उनका निलंबन समाप्त कर दिया गया है।
Also Read : बिहार से UP तक बनेगा नया ग्रीनफील्ड फोरलेन हाइवे, जानें कब होगा शुरू
Also Read : दुश्मन को भनक तक नहीं लगेगी और तबाही मचाकर वापस लौट जाएगा F-35
Also Read : प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,10 लोगों की मौ’त कई घायल
Also Read : राष्ट्रपति ने BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में की शिरकत
Also Read : बिहार में कल इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा करने से पहले देखें पूरी LIST
Also Read : झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी बने के. राजू, हटाये गए गुलाम अहमद मीर
Also Read : RMC के प्रतिष्ठान सील करते ही व्यवसायी भरने लगे फाइन
Also Read : होली पर लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण! क्या खेल सकेंगे रंग?… जानें