रांची : झारखंड में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड ने जीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. कोहरे और कनकनी ने ठंड के असर और बढ़ा दिया. राज्य में 29 जनवरी तक कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, शनिवार (27 जनवरी) को सुबह धूप निकालने से थोड़ी राहत मिली है, आसमान भी साफ है. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार, 27 जनवरी से मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है. साथ ही ठंड से राहत मिलने की भी संभावना है. फिलहाल, बारिश के कोई आसार नहीं. मौसम शुष्क रहेगा.

हालांकि, राज्य के कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ देश के उत्तरी भाग को प्रभावित कर सकते हैं. यह प्रणाली उत्तरी हवाओं के प्रवाह को नीचे की ओर रोकेगी. इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी से बहने वाली दक्षिणी हवाएं और अरब सागर से बहने वाली हवाएं राज्य में नमी ला रही हैं. हवा के बदलते पैटर्न से आने वाले दिनों में तापमान में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा. आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

 

 

Share.
Exit mobile version