Johar Live Desk : RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने ATM उपयोग से जुड़े शुल्कों में बदलाव की घोषणा की है, जो 1 मई 2025 से देशभर में लागू हो जाएगा. नए नियमों के तहत, ग्राहकों को फ्री लेनदेन सीमा पार करने के बाद हर ATM नकद निकासी पर 23 रुपये का शुल्क देना होगा. अभी तक यह शुल्क 21 रुपये प्रति लेनदेन था.
क्या है नया नियम?
- अपने बैंक के ATM से हर माह 5 फ्री लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों) मिलेंगे.
- मेट्रो शहरों में अन्य बैंक के ATM से 3 फ्री लेनदेन की सीमा बनी रहेगी.
- गैर-मेट्रो शहरों में अन्य बैंक के ATM से 5 फ्री लेनदेन की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी.
- फ्री सीमा के बाद प्रत्येक नकद निकासी पर 23 रुपये का शुल्क लगेगा.
शुल्क वृद्धि क्यों?
RBI ने यह वृद्धि बैंकों की परिचालन लागत बढ़ने के चलते की है. ATM के रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी अपग्रेडेशन में आ रही लागतों को ध्यान में रखते हुए बैंकों को यह शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी गई है. इसका उद्देश्य बेहतर और सुरक्षित बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है.
ग्राहकों पर प्रभाव
नकद लेनदेन पर निर्भर रहने वाले ग्राहकों को अब ATM से बार-बार निकासी करने पर पहले की तुलना में अधिक भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि, जिन ग्राहकों के लेनदेन फ्री सीमा के भीतर रहते हैं, उन पर इसका कोई अतिरिक्त असर नहीं पड़ेगा. नए शुल्कों का उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखना है, लेकिन इससे नकदी पर अधिक निर्भर रहने वाले लोगों की मासिक बैंकिंग लागत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ATM उपयोग को सीमित कर डिजिटल ट्रांजैक्शनों को प्राथमिकता दें.
Also Read : जम्मू-कश्मीर में इंटेंस काउंटर टेरर ऑपरेशन में जुटी सेना और CRPF
Also Read : 14 साल के इस खिलाड़ी को नीतीश सरकार देगी 10 लाख का इनाम
Also Read : दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए कार्यपालक अभियंता