पटना: बिहार के बेगूसराय में एक युवक का गला रेत कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के सांवत गांव की है. जहां अपराधियों ने युवक के घर में घुसकर उसका गला रेत दिया. जिसके बाद परिवार वालों ने उसे आनन-फानन में इलाज के निकले. तभी रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गौतम कुमार घर में सोया हुआ था. इसी दौरान देर रात कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजी. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो यह प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका है. वहीं घटना के संबंध में गौतम कुमार की मां बिंदु देवी ने बताया कि मेरा बेटा घर से अलग बने एक घर में सोने गया था. लगभग बीस की संख्या में लोग आये और मेरे बेटे की हत्या कर दी.