मुंबई: कई हफ्तों की व्यस्त बातचीत के बाद, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों ने मंगलवार को महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए अपनी सीट-बंटवारे की व्यवस्था की घोषणा की. तीनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के तहत, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. सीट-बंटवारे की व्यवस्था की घोषणा राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने संयुक्त रूप से की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला: राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई के कविता की न्यायिक हिरासत
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने भाजपा को बताया डरी हुई पार्टी, कहा- बिहार में बीजेपी की हार तय
ये भी पढ़ें: 522 करोड़ के जीएसटी घोटाला का आरोपी अमित व सुमित गिरफ्तार, रांची के विवेक रडार पर
ये भी पढ़ें: भरनो अंचल का अमीन घूस लेते गिरफ्तार, रांची एसीबी की टीम ने की कार्रवाई
ये भी पढ़ें: रिम्स प्रबंधन ने HC को नहीं दी मशीनों की जानकारी, कल डायरेक्टर को हाजिर होने का निर्देश