रांची : झारखंड हाईकोर्ट की बिजली व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. गुरुवार को कोर्ट की कार्यवाही के दौरान अचानक बिजली चली गई, जिससे कोर्ट परिसर में अंधेरा छा गया. जिससे कि कार्यवाही को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. हाईकोर्ट भवन में बिजली आपूर्ति के लिए 33 केवी विधानसभा और 33 केवी हाईकोर्ट फीडर्स का उपयोग किया जाता है. इसके बावजूद गुरुवार को दोनों फीडर्स से बिजली की सप्लाई बंद हो गई. हालांकि जेनरेटर के माध्यम से जल्द ही बिजली बहाल कर दी गई और कार्यवाही फिर से शुरू की जा सकी. बिजली कटने की सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग और वर्क्स डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार वर्क्स डिपार्टमेंट के सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई. अधिकारियों का कहना है कि सिस्टम को जल्दी ठीक किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े.

Share.
Exit mobile version