पाकुड़: धनतेरस के अवसर पर पाकुड़ के बाजारों में रौनक देखी गई. ग्राहकों ने मिट्टी के दीये, बर्तन, सजावट का सामान, मोमबत्ती, मिठाई और चांदी के सिक्कों की खरीदारी की. गांधी चौक, खंतापारा और रेलवे फाटक में भारी भीड़ रही. हालांकि, व्यापारियों ने बताया कि पिछले सालों की तुलना में बाजार में गिरावट आई है, जिसका कारण बंद पत्थर उद्योग है, जिससे लगभग 5 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल दुकानों में भी भीड़ रही, जहां फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. चांदी के सिक्कों और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की डिमांड में वृद्धि देखी गई. मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही.