कोडरमा : सियालदाह-राजधानी ट्रेन में पारसनाथ स्टेशन के करीब चलती ट्रेन में गोली चलने से हड़कंप मच गया. गोली चलने की घटना से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गोली चलने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भयभीत जरूर हो गए हैं. मामले में सियालदाह राजधानी में स्कॉट कर रही आरपीएफ-आरपीएसएफ ने लोडेड रिवाल्वर के साथ सफर कर रहे शख्स को धर दबोचा है, जिसकी पहचान एक्स आर्मी जवान 42 वर्षीय हरपिंदर सिंह के रूप में हुई है. नशे में चूर एक्स आर्मी जवान हरपिंदर सिंह सिख रेजिमेंट से रिटायर्ड है और लाईसेंसी रिवाल्वर के साथ सफर कर रहा था. फिलहाल उससे रेल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. घटना 12 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 8 बजे की है.

इसे भी पढ़ें : मुश्किल में लालू के लाल तेज प्रताप, ऐश्वर्या राय से तलाक मामले में कोर्ट का आया सख्त आदेश

लोडेड रिवॉल्वर समेत 39 जिंदा कारतूस बरामद

सियालदाह-राजधानी ट्रेन से स्कॉट गॉर्ड ने हरपिंदर सिंह को हिरासत में लेकर कोडरमा स्टेशन में उतार लिया. जहां जीआरपी थाना में एक्स आर्मी जवान से गोली चलने की वारदात की जानकारी ली जा रही है. रेल पुलिस ने हिरासत में लिए गए हरपिंदर का लाईसेंसी रिवाल्वर जब्त कर लिया है. साथ ही रिवाल्वर में लोडेड 4 गोली और एक खोखा भी जब्त किया है. जबकि तलाशी के दौरान एक्स आर्मी जवान के पॉकेट से एक डब्बा में 39 जिंदा कारतूस भी मिले हैं. फिलहाल रेल पुलिस मामले को गंभीरता से जांच करने में जुटी है. वहीं, नशे में चूर एक्स आर्मी जवान की मेडिकल जांच कराने की भी बात सामने आई है.

इसे भी पढ़ें : बक्सर ट्रेन हादसे की जांच रिपोर्ट आई सामने, जानें क्यों बेपटरी हुई नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, 2019 में आर्मी के 14 सिख रेजिमेंट से हवलदार पद से रिटायर्ड हरपिंदर सिंह धनबाद में भगवती प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था. धनबाद से दिल्ली जाने के लिए उसका राजधानी में टिकट बुक था. धनबाद स्टेशन पर सियालदाह-राजधानी पर चढ़ गया. ट्रेन में सफर करने के दौरान वह नशे में धुत्त था. साथ ही उसके कमर में लोडेड रिवाल्वर भी थी. धनबाद से ट्रेन खुलने के बाद पारसनाथ स्टेशन के करीब गोली चलने की बात सामने आई है. गोली की आवाज़ सुनते ही ट्रेन में रेल पुलिस के स्कॉउट गॉर्ड ने B-8 बोगी के गलियारे से शख्स को पकड़ लिया. दरअसल, ट्रेन में स्कॉट कर रही रेल पुलिस को रिवाल्वर के साथ सफर करने को लेकर यात्रियों ने सूचना दी थी. रेल पुलिस B-5 बोगी में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान गोली चलने की बात सामने आ रही है. फिलहाल गोली क्यों और किन हालात में चली. ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा. नशे की हालत में हरपिंदर ने कहा गलती से चल गई.

इसे भी पढ़ें : इजराइल-हमास युद्ध : भारत का ऑपरेशन अजय, पहली फ्लाइट से स्वदेश लौटे 212 भारतीय

हावड़ा राजधानी का था टिकट, चढ़ गया सियालदाह-राजधानी में

दरअसल, हरपिंदर सिंह को हावड़ा राजधानी से दिल्ली जाना था. लेकिन हरपिंदर धनबाद से सियालदाह-राजधानी में बैठ गया. पुलिस तलाशी में हरपिंदर के पास से दिल्ली का टिकट बरामद हुआ है, जो हावड़ा राजधानी का है. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी जवाहर लाल और जीआरपीएफ थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान से पूछा गया तो उन्होंने फिलहाल प्राथमिक जांच करने की बात कही है. वहीं, संपूर्ण जांच के बाद ही घटना के संबंध में कुछ भी बोलने की बात कही.

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 17 : तहलका मचाने आ रहे है ये कंटेस्टेंट्स, फाइनल हुई लिस्ट

Share.
Exit mobile version