जमशेदपुरः भुवनेश्वर दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में तकनीक खराबी आ गयी. इसकी जानकारी मिलने पर रेल अधिकारियों की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. स्टेशन निदेशक ने बताया कि ट्रेन के एक कोच का तापमान बढ़ा हुआ था. इसलिए उस कोच को ट्रेन से अलग कर दूसरी कोच लगाई गयी है. जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर से चलकर दिल्ली जाने वाली भुवनेश्वर दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की एक कोच में तकनीकी खराबी आने पर रेल अधिकारियों की सूझबूझ से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गयी.
शुक्रवार 3 जून की शाम 3 बजकर 50 मिनट पर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पहुंची. रूटीन जांच में यह पाया गया कि ट्रेन के कोच बी 10 का टेंप्रेचर बड़ा हुआ था. जांच में पता चला कि ब्रेक वाइंडिंग और हॉट एक्सेल के कारण आगे समस्या उत्पन्न हो सकती थी और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती थी. इसके बाद तत्काल रेल अधिकारियों ने सूझबूझ से ट्रेन को रोका और गड़बड़ी वाले कोच को ट्रेन से अलग किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रेन रुकी रही, उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
इस घटना को लेकर टाटानगर स्टेशन निदेशक ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कोच बी 10 का टेंप्रेचर ज्यादा है, जिससे आगे चलकर यह खतरनाक रूप ले सकता है और दुर्घटना भी हो सकती है. संभावित खतरे को देखते हुए टाटानगर स्टेशन पर उस कोच को ट्रेन के बाकी कोच से अलग किया गया और दूसरा डिब्बा उसमें जोड़ा गया. जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया है.
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
कोडरमा: कोडरमा से रांची के बीच सफर अब महंगा होने जा रहा है. चंदवारा प्रखंड…
मुंबई: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक…
This website uses cookies.