NIA Raid Bihar : सुबह-सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ताबड़तोड़ छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है. NIA की टीम ने बिहार के वैशाली जिले में बुधवार अहले सुबह रेड मारा है. इससे पहले एनआइए की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची और हाजीपुर में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी. एक टीम हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र सीडीओ रोड के एक मकान में और दूसरी टीम बागमाली इलाके में छापेमारी कर रही है. जिले में कुल 3 जगहों पर ये छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
कहां-कहां हो रही छापेमारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले में बुधवार की अहले सुबह एनआइए की टीम रेड मारने पहुंची. तीन जगहों पर एनआइए ने दबिश डाली और छापेमारी की है. इनमें एक आर्म्स सप्लायर के यहां छापेमारी की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड व कृष्णापुरी में छापा पड़ा है. वहीं, हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड में संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर में छापेमारी की गयी है, जबकि कृष्णापुरी में सत्यम नामक व्यक्ति के ठिकाने पर एनआइए की रेड हुई है. वहीं एक टीम महुआ थाना क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची. तीन जगहों पर एनआइए की रेड से जिले में हड़कंप मचा है.
हाजीपुर में भी चल रही छापेमारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाजीपुर में जिन लोगों के ठिकानों पर एनआइए ने दबिश डाली है उनमें एक व्यक्ति आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है. एनआइए ने ये छापेमारी किस मामले में की है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. किसी भी तरह का आधिकारिक बयान इस छापेमारी को लेकर सामने नहीं आया है. हालांकि, वैशाली के एसपी ने छापेमारी की पुष्टि जरूर की है.
Also Read: रांची समेत पूरे झारखंड में बढ़ी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट, इस दिन होगी बारिश