Ranchi : रांची के सिरमटोली में फ्लाईओवर रैंप निर्माण का जोर-शोर से विरोध किया जा रहा है। आदिवासी संगठन के लोग सड़क पर उतर आये हैं। राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आदिवासी संगठन के लोग यहां सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन करने पहुंचे हैं। मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। विरोध के दरम्यान प्रदर्शनकारी वहां मौजूद पुलिस बल से उलझ गये। धक्का-मुक्की तक की गयी। पुलिस हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है। मेन रोड में पूरा जाम लग गया है।