जामताड़ा : 10 दिन पूर्व बारात जाने के क्रम में कहासुनी हुई थी, उसी को लेकर शुक्रवार की सुबह घात लगाये अपराधियों ने हमला कर दिया. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना तड़के 5:00 की बताई जा रही है. पट्टाजोरिया गांव निवासी निक्कू भैया अपने ड्यूटी के लिए घर से निकला था. पट्टाजोरिया मोड़ के पास ही दो बाइक में सवार चार लोगों ने हथियार के साथ उसपर हमला कर दिया. चाकू, तलवार, लाठी से उसकी पिटाई की. मौके से कुछ दूर पर खड़े एक ग्रामीण युवक ने जब देखा तो बीच बचाव के लिए दौड़ कर आया पर हमलावरों ने उसको भी चाकू मार कर घायल कर दिया. करण कुमार नामक इस युवक का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
बारात जाने में हुई थी बकझक
जानकारी के मुताबिक निक्कू भैया 10 दिन पूर्व गिरिडीह जिला में एक बारात में गया था. बारात के दौरान ही साथ के कुछ युवकों से इसकी कहा सुनी हो गई थी. करीब 10 दिन के बाद उक्त युवकों ने घात लगाकर निक्कू पर हमला किया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया. बताया कि घटनास्थल पर शोर सुनने के बाद जब भीड़ जमा होने लगी तो चारों बदमाश बाइक से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार में से एक बदमाश सूरज कुमार ग्राम बेलाटांड़, सारठ प्रखंड, देवघर जिला का रहने वाला बताया गया है.
इसे भी पढ़ें: मुश्किल में फंसे राजद सुप्रीमो लालू यादव के साले साधु यादव, पटना हाईकोर्ट ने दिया सरेंडर करने का निर्देश