Johar Live Desk : यामी गौतम, जो अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस हैं, उनकी कहानी बहुत ही रोचक है। यामी का सपना आईएएस बनने का था, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था। वह आईएएस तो नहीं बन पाई, लेकिन दुनिया भर में खूब नाम कमाया है।यामी गौतम का जन्म पंजाबी फिल्म निर्देशक मुकेश गौतम के घर हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल से की थी। उन्होंने ‘चांद के पार चलो’, ‘ये प्यार ना होगा कम’ जैसे टेलीविजन सीरियल में काम किया है।
यामी गौतम ने 2012 में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद वह ‘एक्शन जैक्सन’, ‘बदलापुर’, ‘सनम रे’, ऋतिक रोशन के साथ ‘काबिल’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘बाला’, ‘ए थर्सडे’, ‘दासवी’ जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं।यामी गौतम की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने ‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर से शादी की है। उन्होंने 2021 में शादी की और 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। यामी गौतम और आदित्य धर के बेटे का नाम वेदविद है।
आगामी फिल्म
यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘धूम धाम’ है, जो 14 फरवरी, 2025 को वेलेंटाइन डे के खास मौके पर नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। इस फिल्म में यामी गौतम प्रतीक गांधी के साथ एक शादीशुदा कपल की कहानी पेश करेंगी।
यामी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं। उन्होंने कहा था कि वह पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं और उन्हें पढ़ने-लिखने का बहुत शौक था। लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था और वह एक्ट्रेस बन गईं।यामी गौतम की एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल से की थी। उन्होंने ‘चांद के पार चलो’, ‘ये प्यार ना होगा कम’ जैसे टेलीविजन सीरियल में काम किया है। उसके बाद वह बॉलीवुड में आईं और ‘विक्की डोनर’ से अपना डेब्यू किया।
Read also: Bigg Boss के घर में बंद गधा देखकर PETA इंडिया ने सलमान खान को लिखा लेटर, बंद करो ये मनोरंजन