गुमला। थाना क्षेत्र के पतिया में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की योजना थी गुप्त सूचना के आधार पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित पुलिस के जवान गुरुवार की दोपहर मौके पर पहुंचे। सर्वप्रथम पुलिस अधिकारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और फसल को नष्ट किया।
सूचना के अनुसार रांची के किसी व्यक्ति के द्वारा 30 से अधिक डिसिमिल जमीन पर अफीम की खेती की गई थी। फसलों से फूल भी आ चुके थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरी फसल को नष्ट किया। बताया जाता है कि गांव की ही किसी महिला के द्वारा फसलों की देखरेख की जाती थी हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस की टीम आगे कार्रवाई कर रही है। गुमला एसडीपीओ मनीस चंद्र लाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। पूछताछ में कई लोगों का नाम सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।