जामताड़ा: जिले के मिहिजाम स्थित जेजेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि प्रश्न पत्र का जो बंडल आया हुआ था वह खुला हुआ था. इस बाबत जानकारी मिलने पर उपायुक्त कुमुद सहाय तथा एसडीओ अनंत कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किया. उपयुक्त ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है. छात्रों का कहना था कि प्रश्नपत्र का बंडल सभी विद्यार्थियों के सामने में खोला जाए. जबकि सरकार का नियम है कि दो छात्र की उपस्थिति में प्रश्न पत्र खोला जाए.

उन्होंने कहा कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है और हर एक कार्यों की वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है. हालांकि एक बार पुनः लगभग आधा घंटा के हंगामा के बाद दोबारा परीक्षा प्रारंभ कराया गया. आधे विद्यार्थी परीक्षा दिए और आधे ने परीक्षा का बहिष्कार किया है. लगभग 50 विद्यार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया है. हंगामा के दौरान छात्र परीक्षा पत्र लीक होकर सोशल मीडिया पर वायरल होने की बात कह रहे थे, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने छात्रों को सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे प्रश्न पत्र को दिखाने के लिए कहा पर कोई नहीं दिखा पाए.

इधर जिले भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारी कुव्यवस्था के बीच परीक्षा संचालन का वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि जामताड़ा के किसी परीक्षा केंद्र पर छात्र प्रश्न पत्र लेकर जहां-तहां बैठे हैं और मोबाइल के माध्यम से उनका जवाब तलाश कर लिख रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हो पाई है. लेकिन ऐसे वीडियो वायरल होने से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा छात्रों को विश्वास दिलाया गया कि आपने जो भी सवाल उठाया है, परीक्षा समाप्त होने से पूर्व उसका सही-सही निदान किया जाएगा, लेकिन आप लोग शांति बनाए रखें और परीक्षा में शामिल हो जाएं. इसके बावजूद भी दर्जनों छात्रों ने परीक्षा में बैठने से इनकार कर दिया और वह प्रश्न पत्र लीक होने का विरोध करते रहे.

ये भी पढ़ें: बड़े- बड़े पोस्टरों के पीछे छुप कर झारखंड के भविष्य का सौदा कर रही सरकार: सुदेश महतो  

Share.
Exit mobile version