रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल के सदस्य मुर्मू के भाजपा में शामिल होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रवक्ता मनोज पांडे ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, “यह एक बहुत बड़ी साजिश थी, जिसे हमने नाकाम कर दिया.”
हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द कराने की थी साजिश
श्री पांडे ने बताया कि साजिश का मकसद हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द करवाना था, जैसा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सूरत में हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रस्तावक को अगवा करके भाजपा के पक्ष में बयान दिलवाने की कोशिश की गई थी. पांडे ने कहा, “हमें समय पर जानकारी मिली कि कुछ लोग और एक ‘बिचौलिया’ सांसद इस योजना पर काम कर रहे थे.”
भाजपा अपनी कमजोरियों को देखते हुए साजिशें रच रही
जेएमएम प्रवक्ता ने आगे कहा कि भाजपा की कमजोरियों को देखते हुए ऐसी साजिशें रची जा रही हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हेमंत सोरेन ने डरने के बजाय लड़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है और राज्य की जनता उनके साथ खड़ी है. इस प्रकार, जेएमएम ने भाजपा के खिलाफ अपने दृढ़ संकल्प को फिर से व्यक्त किया है.
https://x.com/ANI/status/1853287506932101623
Also Read: Big Breaking मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू ने ली भाजपा की सदस्यता