पटना: राजधानी पटना में सुरक्षा के दावों के बावजूद चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधक अब सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड पर स्थित डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामति अस्पताल का है, जहां अस्पताल के प्रबंधकों से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी न देने पर अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट की गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसके साथ ही, रंगदारी मांगने का फोन ऑडियो भी प्राप्त हुआ है. इस मामले में स्थानीय कदमकुआं थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को मेल के माध्यम से दी है और सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की अपील की है. अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर तौकीर तौकीर अहमद ने कहा, “बिहार में जिस तरह से बेहतर माहौल बना है, उससे राज्य की छवि पूरे देश में बेहतर हो रही है. अच्छे चिकित्सक पटना आ रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं डर का माहौल पैदा करेंगी.”

 

Share.
Exit mobile version