जमशेदपुर : जिले के बागबेड़ा थाना अंतर्गत काली मंदिर के पास स्थित सरकारी शराब की दुकान में बीती रात चोरों ने धावा बोला और दुकान का वेंटीलेटर काटकर उसमें से तीन पेटी शराब ले उड़े. शराब की कीमत लगभग 24 हजार रुपए आंकी जा रही है. साथ ही काउंटर से 25 हजार कैश भी चोरी होने की बात बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : ये तेजस्वी व नीतीश की कृपा…! यूपी बीजेपी प्रवक्ता की बेटी के बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन पर आरजेडी का कटाक्ष
क्या है मामला
इधर, सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है. बता दें कि मंगलवार को विजयादशमी होने के कारण ड्राई डे घोषित था. इस वजह से शराब की दुकान बंद थी. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें : दर्दनाक हादसे में महिला की मौत, रांची के कोकर में रहता है परिवार