आगरा: आगरा में एक विद्यालय की प्रिंसिपल और महिला टीचर के आपसी विवाद का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें स्कूल के अंदर महिला प्रिंसिपल और महिला टीचर के बीच जमकर मारपीट हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार महिला टीचर विद्यालय में देरी से पहुंची थी जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. स्कूल का बाकी स्टाफ दोनों को शांत करने की कोशिश करता रहा पर मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही चला गया.
और देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला टीचर गुंजा चौधरी का आरोप है कि प्रिंसिपल ने और उनके ड्राइवर ने मारपीट किया. जिसमें उन्हें काफी चोटे आई है. मारपीट करने के बाद प्रिंसिपल ने ही टीचर के खिलाफ सिकंदरा थाना में शिकायत दर्ज कराया है.