गुमला: शहर के पॉश इलाके पटेल चौक से पुलिस ने चार अपराधियों को तीन देसी कट्टा और 12 गोली के साथ गिरफ्तार किया है. बीती रात पटेल चौक के समीप चारों इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. उक्त बातें रविवार को पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में प्रेसवार्ता का आयोजन कर बताई एंव पूरे मामले की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि 4 में से 3 अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपियों में घाघरा चपका निवासी मुन्ना साहू, सूरज कुमार सिंह, शुभम कुमार और बबलू साहू शामिल है. इनके पास से 3 देसी कट्टा और 12 गोली बरामद किया गया है. सभी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. अपराधियों ने अपने अन्य सहयोगियों के नाम भी प्रशासन को बताएं है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.