रांची: हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई सोरेन परिवार की बड़ी बहु सीता सोरेन ने गुरुवार को कहा कि यह केवल भाजपा है जहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. रांची स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि पीएम मोदी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी ने देश की पहली नागरिक द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया, जो ओडिशा के एक छोटे से गांव से आती हैं.

सीता सोरेन, हेमंत सोरेन के दिवंगत बड़े भाई, दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं, जिनकी 2009 में मृत्यु हो गई थी. सीता सोरेन ने दावा कुय है कि उनके पट्टी की मौत एक साजिश के तहत हुई थी. उन्होंने अपने पति की मौत की जांच की मांग की है. सीता सोरेन ने कहा कि निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि यह एक साजिश है (दुर्गा सोरेन की मौत). मैंने हमेशा जांच की मांग की लेकिन झामुमो ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: BJP और AJSU के सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार, गिरिडीह से अपना उम्मीदवार उतारेगी आजसू

Share.
Exit mobile version