नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बाद मंगलवार को तेज उछाल देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने हरे निशान में शुरुआत की, जिससे निवेशकों को राहत मिली है. पिछले कुछ सत्रों की गिरावट ने निवेशकों को निचले स्तर पर अच्छे शेयर खरीदने का मौका दिया है. इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी गई.

सुबह के कारोबार में दोनों इंडेक्स चढ़े

शुरुआत में, बीएसई का सेंसेक्स 591.19 अंक बढ़कर 77,930.20 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 188.5 अंक बढ़कर 23,642.30 अंक पर पहुंच गया. दोनों इंडेक्स सुबह के कारोबार में करीब 1 फीसदी तक चढ़ चुके थे.

भारतीय शेयर बाजार में तेजी की वजह

अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को सकारात्मक बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में भी तेजी आई, खासकर जापान के निक्केई इंडेक्स में 1 फीसदी की उछाल देखने को मिली. इसने भारतीय निवेशकों का मनोबल बढ़ाया और उन्होंने जमकर खरीदारी की.

30 में 27 कंपनियां हरे निशान में कर रहीं कारोबार

सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 27 कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रही थीं, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक कुछ हद तक लाल निशान में थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स और एनटीपीसी जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई, जो 2 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

Also Read: 21 महीने बादल जेल से बाहर आएंगे निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेन्द्र राम, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Share.
Exit mobile version