रांची: झारखंड में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. आज झारखंड के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहीं- कहीं वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में और फिर से मजबूत होता देखा जा रहा है. जिसके वजह से आज पूरे राज्य में अच्छी बारिश देखी जा सकती हैं.
11 और 12 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा. 13 अगस्त को एक बार फिर मौसम बदलेगा और राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. रांची में 15 अगस्त तक रोजाना हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की चेतावनी दी गई है. बारिश को लेकर IMD की ओर से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश देखी गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 35.6 सरायकेला डिग्री व सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रांची में दर्ज किया गया. वहीं, राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.
रांची में आज का मौसम, अधिकतम तापमान 29.84 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार वायु की गुणवत्ता अच्छी है तथा वायु प्रदुषण से कोई खतरा नहीं है. वहीं AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदुषण का स्तर भी उतना ही अधिक होगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्या उतनी ही अधि होगी. वहीं 50 अथवा उससे कम AQI अच्छी वायु की गुणवत्ता को दर्शाता है. इसके साथ ही 300 से अधिक AQI खतरनाक AQI को दर्शाता है.