रांचीः आगामी कुछ दिनों झारखंडवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि अगले दो-चार दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार तीन से चार डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. जिसकी वजह से झारखंड समेत तमाम जिलों में ठंड एक बार फिर से बढ़ने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और शुष्क रहेगा. जिसकी वजह से प्रदेश के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. इससे राजधानी रांची समेत लगभग सभी जिलों में लोगों को कनकनी ठंड सताएगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि अगले चार दिनों तक रांची में मौसम सामान्य रूप से शुष्क बना रहेगा. 23 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. इसके साथ ही सुबह के वक्त में घना कोहरा भी कई इलाकों में देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. तापमान में आयी गिरावट और रात में ओस गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जिसकी वजह से सुबह और शाम के वक्त कनकनी बढ़ सकती है.झारखंड में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान जमशेदपुर में 32.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गयी. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान रामगढ़ में 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गयी है.