नई दिल्ली: इन दिनों देश की सबसे पुरानी राजनीतिक दल कांग्रेस में बिखराव की अटकलों से सियासी बाजार गर्म चल रहा है. कांग्रेस पार्टी में बड़े टूट की आशंकाएं बढ़ती ही जा रही हैं. दिगज्ज कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच खबर आ रही है कि आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के अंदरखाने सब अच्छा नहीं चल रहा है. कई बड़े कांग्रेसी चेहरे पार्टी छोड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा में शामिल होने का मन बना चुके हैं और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए समय मांगा है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
बता दें कि इससे पहले कई बड़े कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ कर चले गए हैं. पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण, मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश से लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री जैसे दिग्गज कांग्रेसी पार्टी छोड़ कर चले गए हैं. वहीं गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल पहले ही कांग्रेस से अलग हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का रिकार्ड दोहरा शतक, भारत ने इंग्लैंड को दिया 557 रनों का टारगेट