पाकुड़: झिकरहट्टी गांव निवासी मिनारूल शेख के घर में अचानक बम फट गया. बम फटनेसेगांव में अफरा तफरी मच
गयी. मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल जांच करने पहुंच एफआइआर दर्ज कर ली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर में बम बनाकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए रखा गया था जो अचानक फट गया. हालांकि इस घटना में हताहत होने की खबर नहीं है.
बम विस्फोट की जांच करने पहुंचे पुलिस निरीक्षक उमा शंकर ने बताया कि मीनारूल शेख अपने घर के आंगन मेंदेसी बम छुपाकर रखा था और वह फट गया. बम फटनेके बाद मिनारूल और उसके परिवार के सभी सदस्य फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि विस्फोट स्थल से देसी बम का कुछ अवशेष जब्त किया गय है.