बिहार: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है. BJP ने दावा किया है कि यह घोषणा पत्र विकसित भारत के लिए मोदी की गारंटी पर फोकस है. वहीं विपक्षी दलों ने इस घोषणा पत्र पर तंज कसना भी शुरू कर दिया है. घोषणा पत्र पर RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें गरीबों, युवा और किसानों के लिए कोई जिक्र नहीं है. सिर्फ इधर-उधर की बातें की है. तेजस्वी ने कहा कि BJP के इस घोषणा पत्र में 60 प्रतिशत युवा के बारे में, 80 प्रतिशत किसानों के बारे में कोई जिक्र नहीं. कितनी नौकरी देंगे, इसकी भी कोई चर्चा नहीं की गई है. हम बिहार की ही बात करें तो यहां के लिए कुछ नहीं है. विशेष पैकेज की भी बात नहीं की गई है.
गरीबी खत्म करने पर कोई जिक्र नहीं
आगे तेजस्वी मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि BJP ने महंगाई खत्म करने, गरीबी खत्म करने पर भी कुछ नहीं कहा है. हालांकि, बीजेपी के लोगों ने 10 सालों में क्या-क्या नहीं कहा है और क्या-क्या किया है. सब लोगों को पता है. लोगों को राशन मुहैया और फूड सिक्योरिटी के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि राशन और फूड सिक्योरिटी बिल कांग्रेस के जमाने से है. ये लोग सिर्फ योजनाओं का नाम बदल देते हैं. ये अलग से क्या कर रहे हैं. सिर्फ स्कीम का नाम बदल देना है और बिहार जैसे गरीब राज्यों पर भार दे देना है. पहले केंद्रीय योजनाओं में राज्यों को सिर्फ 10 प्रतिशत देना होता था. अब 50 प्रतिशत देना पड़ रहा है. राज्यों पर तो और भार बढ़ा दिया गया. यह बात सिर्फ मैं ही नहीं मुख्यमंत्री जी ने भी कई बार कहा है.